Home JAUNPUR Jaunpur News: प्रधान प्रतिनिधि ने करवायी अलाव की व्यवस्था
पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। हाड़ कंपा देने वाली भीषण ठंड से लोगों को राहत दिलाने में सरकारी अमला पूरी तरह फेल होता नजर आ रहा है। न कहीं अलाव जलवाया गया है और न ही कहीं कम्बल वितरण ही किया जा रहा है। अलबत्ता समाजसेवियों ने जरूर कमान संभाली है।
स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के केवटली डेल्हूपुर गांव की ग्राम प्रधान मुन्नी देवी के प्रतिनिधि ओम प्रकाश पिंटू सेठ ने अपने पैसे से वृहस्पतिवार को पूरे बाजार व ग्रामसभा के हर मोड़, सोसायटी, मंदिर, मस्जिद, पानी की टंकी सहित अन्य स्थानों पर अलाव के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर लदी लकड़ी को उतरवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी।