जयशंकर दूबे
सुल्तानपुर। एमजीएस के हैंडबॉल खिलाड़ी विजय नारायण सेन का राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर जनपद का मान बढ़ाया। एमजीएस इंटर कॉलेज के हैंडबॉल खिलाड़ी विजय नारायण सेन पुत्र अखिलेश सेन निवासी जनकपुर, अहिमाने सुल्तानपुर जूनियर राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं।
सेन क्लास 11 गणित ग्रुप के छात्र है। उत्तर प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम में सुल्तानपुर जिले से एक मात्र चयन विजय नारायन सेन का हुआ है। टीम 7 जनवरी की रात को डॉ अम्बेडकर राज्य विद्यालय कीड़ा संस्थान अयोध्या से प्रतिभाग करने तेलंगाना गई।
प्रतियोगिता महबूबगंज तेलंगाना में 10 से 14 जनवरी तक खेली जाएगी। विजय सेन अब तक झाँसी, प्रयागराज, आज़मगढ़ में तीन प्रदेश स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। विजय सेन क्लास 6 से एमजीएस में पढ़ रहे हैं और खेल की सामान्य जानकारियां विद्यालय शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता दिलीप सिंह, राजेश कुमार और विशेष प्रशिक्षण कोच प्रवीण मिश्रा प्राप्त कर रहे हैं।
विजय नारायण सेन के राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक विनोद सिंह, प्रधानाचार्य महेश सिंह, प्रो. प्रवीण सिंह, जिला ओलंपिक संघ सचिव पंकज दुबे, वॉलीबॉल संघ कोषाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्रा, विक्रम सिंह, दीपक सिंह, राम प्रकाश, विपिन मिश्रा, मो अशहद सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया।