पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू की मांग को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने सौंपा ज्ञापन

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह के आह्वान पर संगठन के मंडलीय कार्यकारिणी सदस्य संग जिलाध्यक्ष कमल सिंह यादव ने महामहिम राष्ट्रपति को नामित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बताया गया कि रायपुर छत्तीसगढ़ के PWD में 120 करोड़ के घोटाले का खुलासा करने वाले पत्रकार को अपहरण कर हत्या कर सच्चाई को छुपाने के लिए बॉडी को सेप्टिटेंक में डाल दिया था जिसका राष्ट्रीयय पत्रकार संघ भारत संगठन ने घोर निंदा करते हुये देश में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को कत्तई बर्दास्त नहीं करेगा। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन ने मांग किया कि दोषियों को फांसी की सजा हो और पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू हो।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अमित खरवार, रामजीत, रामेश्वर, जितेंद्र मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। ज्ञापन देने के बाद राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मौर्य व जिलाध्यक्ष कमल सिंह यादव ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न एवं पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग किया।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here