आरएल पाण्डेय
लखनऊ। शार्क टैंक इंडिया 4 में दर्शकों को उस वक्त एक ऐतिहासिक पल देखने का मौका मिला जब पीयूष बंसल ने शो के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा चेक लिखा। उन्होंने प्रीमियम लाइफस्टाइल और एसेसरी ब्रांड एनओओई में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीद ली।
यह महत्वपूर्ण निवेश भारतीय स्टार्टअप्स पर शो के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है। पीयूष सूरी और नितिका पांडेय द्वारा शुरू किया गया एनओओई अपने स्टाइलिश और पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट्स के लिए दुनिया भर में मशहूर हो रहा है। इस ब्रांड को प्रतिष्ठित रेड डॉट डिज़ाइन अवार्ड जैसे सम्मान मिल चुके हैं और यह अब 9 देशों में मौजूद है।
“एनओओई” एक बहुत ही खास नाम है और इसे “नेवर ऑड ऑर इवेन” वाक्य से लिया गया है। यह वाक्य उल्टा पढ़ने पर भी वही रहता है, इसे पैलेंड्रोम कहते हैं। यह नाम इस बात को दिखाता है कि एनओओई सभी लोगों को एक जैसा मानती है और दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है।
जब पीयूष ने इस कंपनी के बारे में सुना तो वे इसके नए उत्पादों और दुनिया के अलग-अलग देशों में फैलने की क्षमता से बहुत प्रभावित हुए। हालांकि साथी शार्क अमन गुप्ता ने मज़ाक में पीयूष को ज़्यादा हिस्सेदारी रखने की सलाह दी लेकिन 5 करोड़ रुपये में 51% इक्विटी का ऑफर फाउंडर्स के लिए बेहद आकर्षक साबित हुआ।
एनओओई के को-फाउंडर पीयूष सूरी ने डील पर अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘यह सिर्फ एक डील नहीं है, बल्कि एक रोमांचक सफर की शुरूआत है। ‘शार्क टैंक इंडिया’ जैसे प्लेटफॉर्म ने हमारे जैसे व्यवसायों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का मौका दिया है।
पीयूष का निवेश एनओओई के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है और हम उन्हें अपने साझेदार के रूप में पाकर बेहद उत्साहित हैं। उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन के साथ, हमें विश्वास है कि एनओओई नई ऊंचाइयों को छुएगा और अनगिनत उद्यमियों को अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा।’
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 ने शार्क्स का एक शानदार पैनल बनाया है। इनमें शामिल हैं पीपुल ग्रुप (Shaadi.com) के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल, बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता, एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, ओयो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल, लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पियूष बंसल, शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और चेयरमैन अजहर इकबाल, एको के फाउंडर और सीईओ वरुण दुआ, स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर तथा यूनिकॉमर्स के प्रमोटर कुणाल बहल और वीबा/ वीआरबी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विराज बहल।