अंकित सक्सेना
बदायूं। एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश करने वाले गुलफाम के मामले में सपा सांसद आदित्य यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। मंगलवार को सपा सांसद आदित्य यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डाली जिसमें लिखा- बदायूं निवासी गुलफाम को न्याय न मिलने पर एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करना प्रदेश में सरकार के सुशासन की पोल खोलता है।
पीड़िता के विरुद्ध दबंगों को भाजपा विधायक द्वारा संरक्षण देना, कार्रवाई के नाम पर सीओ का मात्र ट्रांसफर कर देना, क्या यही न्याय और सुशासन है। सपा सांसद की पोस्ट आने के बाद कई सपाइयों ने भाजपा सरकार पर हमला बोला।
बता दें कि इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। फरार 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 3 टीमें गठित की हैं। साथ ही गुलफाम का इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा के बीच चल रहा है। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
मालूम हो कि एसएसपी कार्यालय में एक जनवरी को मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम (35) ने एसएसपी कक्ष के ठीक सामने खुद को आग लगा ली थी। वह 60 फीसदी झुलस गया था। बरेली के अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने उसकी पत्नी-साले, सभासद समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।