पंकज कुमार
खीरों, रायबरेली। डुमटहर गांव में जल निगम की लदी पाइपों के ट्रक चालक की मनमानी से बृहस्पतिवार को करीब 3 बजे गांव के मुख्य रास्ते में बना गेट गिर गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल निगम की पाइप लादकर ले जा रहे ट्रक चालक को गांव के लोगों ने गांव के अंदर ट्रक ले जाने को मना किया लेकिन ट्रक चालक अपनी मनमानी के चलते वह ट्रक ले जाने लगा। इस कारण गांव के मुख्य मार्ग में बना गेट गिर गया जिससे ग्रामीणों में काफी रोस है।
प्रदीप कुमार, शिवम, गंगा विष्णु, रामधनी ने बताया कि बाजार का दिन है। हजारों लोगों का इसी मार्ग से आना-जाना रहता है। ट्रक चालक की मनमानी के चलते बड़ा हादसा होने से टला है। गनीमत रही जिस समय गेट गिरा, उस समय कोई था नहीं और गेट के बगल में बने घर के बच्चे भी बाहर नहीं खेल रहे थे, नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।
साथ ही कई घंटे तक आवागमन भी बाधित रहा जिस वजह से ग्रामीणों में काफी नाराजगी दिखी।
ग्राम प्रधान रामशरण पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मैं मौके पर नहीं हूं। जल्द ही ट्रक चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करूंगा।