अब्दुल मोबीन सिद्दीकी उतरौला, बलरामपुर। विकास की बांट जोह रहा उतरौला ब्लॉक के ग्रामसभा तिलखी बढ़या के लोगों ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देखकर ग्रामसभा में विकास कार्य कराए जाने की मांग की है।
जुगल किशोर, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, जयकाल, दयाशंकर, राधेश्याम, संदीप, शिवा, रोहित, मनीराम, अनिल यादव, हृदय लाल आदि ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा में पिछले 25 वर्षों से नाली और सड़क का कोई काम नहीं हुआ है जिससे ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को विवश हैं। गांव का मुख्य मार्ग लगभग 40 वर्ष पूर्व बना था जो अब पूरी तरह खराब होकर धंस चुका है।
गांव के बाहर से आबादी को जाने वाला एक अन्य मार्ग मार्ग है जिस पर वर्ष 2005 में खड़ंजा लगाया गया था। इस मार्ग में पढ़ने वाला एक पुलिया का निर्माण न होने से पूरी तरह निष्प्रयोज्य है। निष्प्रयोज्य पड़े होने के कारण मार्ग पर बड़े-बड़े घास फूस उग आए हैं। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ और न ही कोई अधिकारी इस गांव दुर्दशा देखने के लिए आया।