अमित त्रिवेदी
हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत पात्रता सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के सम्बन्ध में जनजागरूकता बढ़ाने हेतु तहसील सदर मे प्रचार प्रसार अभियान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर गोष्ठी की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती व विशिष्ट अतिथि विधायक सांडी प्रभाष कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए क्षेत्रवासियों को इस योजना से लाभ उठाने हेतु जागरूक किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने प्रशासनिक अधिकारियों से शासन की मंशानुसार पूर्ण संवेदनशीलता, निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रत्येक ग्राम पंचायत, मजरे एवं घर-घर का सर्वें करने तथा शत प्रतिशत पात्र परिवारों को इस योजना से लाभान्वित करने का आह्वान किया।
इसी क्रम में अध्यक्ष प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को इस योजना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जनता के सहयोग के बिना सरकार की कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों मे निवासरत आम जनमानस स्वयं जागरूक होकर प्रधानमंत्री आवास योजना को निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों सहित अंतिम पायदान तक पहुँचाने मे सहयोग करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरदोई, नायब तहसीलदार सदर, खंड विकास अधिकारी सुरसा, टड़ियावां, हरियावां एवं अहिरोरी सहित ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।