आशीर्वाद स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

अंकित जायसवाल
ठाणे, मुम्बई। शहर के नागांव (चाविंद्रा) स्थित आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल द्वारा संचालित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं शांति देवी वीरेंद्र प्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी गंभीरानन्द नवनिर्माण ट्रस्ट के ब्रह्मचारी परमपूज्य स्वामी प्रेम स्वरूप चैतन्य जी महाराज उपस्थित थे| स्वामी जी महाराज द्वारा मां सरस्वती की पूजा करके दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान महाराज के साथ आश्रम के सेवाधारी एवं बीएनएन कॉलजे प्रो. डॉ. कुलदीप सिंह राठौर, स्वयं सिद्दी कॉलेज के प्रो. रवि एस. बिटला, डोंबीवली स्थित सक्षम ग्रुप के डायरेक्टर समीर माली, डॉ. प्रभाकर विश्वकर्मा, डॉ. बृज लाल पटेल, डिवाइन क्लासेज शिक्षक अनिल झा, उद्योगपति शोभनाथ उर्फ़ गुड्डू मौर्या, राजू मौर्या, स्वामी गंभीरानन्द नवनिर्माण ट्रस्ट के मैत्रेयी महिला परिषद की अध्यक्ष, संगीत शिक्षिका दीपमाला विश्वकर्मा, विनोद मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
वार्षिकोत्सव में दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा कुल 27 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने नृत्य, ड्रामा एवं गीत सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही बच्चों ने पिरामिड का भी शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों में लेजिम, गणेश वंदना, ओल्ड एज होम, नशा मुक्ति नाटक जैसे प्रस्तुतियों को कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सीदाराम चौगुले एवं प्रो. डॉ. कुलदीप सिंह राठौर द्वारा स्वामी जी महाराज का परिचय दिया गया। ब्रह्मचारी श्री प्रेम स्वरूप चैतन्य जी महाराज द्वारा विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के बाद विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिया गया।
आशीर्वाद स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करने के लिए पूर्व नगर सेवक संतोष शेट्टी सहित बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष मंगेश यादव, बीजेपी के जिला महासचिव एडो. प्रवीण मिश्रा, पी.डी. यादव, एडो. नंदन गुप्ता, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय नायक, वरिष्ठ पत्रकार दानिश आज़मी, खालिद अब्दुल कयूम अंसारी, वरिष्ठ शिक्षक अकबर पिंजारी, प्रतापगढ़ से आये महेश सिंह, विनय सिंह उर्फ़ बबलू ठाकुर, साधू यादव, आदर्श रामलीला समिति मान सरोवर के महासचिव मंगलेश लाल शर्मा, लक्ष्मी केजरीवाल, हृदय नारायण सिंह, बच्चू लाल जायसवाल, श्रीराम हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक प्रवीण सूर्याराव, आरिफ अंसारी, समाज सेवक गुलाब शंकर शुक्ला, हनुमान दत्त शुक्ला, सुदर्शन बल्ला, जितेंद्र चतुर्वेदी, समाज सेवक संतोष राय, बिंदल हिंदी विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शिवपूजन पांडेय, चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल के वरिष्ठ शिक्षक विजय शंकर सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
वरिष्ठ नगर सेवक संतोष शेट्टी द्वारा विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों एवं विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पिरामिड को देखते हुए विनय सिंह (बबलू ठाकुर) द्वारा 2100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा अन्य अभिभावकों द्वारा भी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार दिया गया। स्कूल के चेयरमैन वीके सिंह द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल, सम्मान चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
वार्षिकोत्सव को संपन्न करने में विद्यालय के मुख्याध्यापक दीपक सिंह, वरिष्ठ शिक्षक आर.एम. श्रीवास, महफूज अंसारी, गणेश पाटील, सीदा राम चौगुले, आकाश पाण्डेय, सज्जन मुल्ला, ए.के. सिंह, सूरज सिंह, राहुल अहिरे, सरोज सिंह, नमिता सिंह, किरन वर्मा, सुषमा सिंह, शबनम मोमिन, लाल बिहारी विश्वकर्मा, अयाज़ शेख, दिलशेर शेख सहित अन्य शिक्षकों ने विशेष परीश्रम किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here