पद्मश्री डॉ. सोमा घोष के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

  • डीएम, सीडीओ व एडीएम ने कलाकारों को किया सम्मानित

सन्दीप पाण्डेय
रायबरेली। राना बेनी माधव स्मारक समिति की तरफ से आयोजित संतों के समागम और कुंभ के स्वर की शाम बनारस राजघराने की गायिका और उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की दत्तक पुत्री कहीं जाने वाली विश्व प्रसिद्ध गायिका पदम् श्री डॉ. सोमा घोष के भजनों से सजी। बनारस राजघराने की बेटी ने अपनी मनमोह भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बनारस से चलकर आए कलाकरों का सम्मान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, सीडीओ अर्पित उपाध्याय और एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने किया। समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह और राकेश सिंह की तरफ से अधिकारियों का सम्मान किया गया। विश्व प्रसिद्ध गायिका डॉ. सोमा घोष ने भगवान शंकर के मृदंग के साथ में अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। महादेव पर उन्होंने अकड़ बम-बम… नाचे महादेव, भैया भैरव बजाएं रहा बाजा… जैसे गीत प्रस्तुत किए। इसके साथ ही महाकुंभ पर उन्होंने जयकारा मां गंगा की जय-जयकारा, महाकुंभ की जयकारा, सभी भक्तों का जयकारा, प्रयागराज की जयकारा… इसके साथ ही संगम के इस महायोग में जो कुंभ नहाने आएगा, इस अमृतमाया देवों की अमृतमय हो जाएगा…त्रिवेदी संगम हरे-हरे…जैसे गीत प्रस्तुत किए।
इसके साथ ही भगवान राम पर उन्होंने प्रभु पधारे अयोध्याधाम, मैं मंगल गीत गाऊंगी, लोग स्वागत में बिछाएंगे फूल, मैं दिल अपना बिछाऊंगी…। इसके साथ ही उन्होंने होली पर भी गीत प्रस्तुत किया। कजरी और शास्त्रीय संगीत के साथ में उनकी तरफ से की प्रस्तुति ने श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक शिवांग बालेश्वर ने अनूप जलोटा के गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अनूप जलोटा के भजन ऐसी लागी लगन…जैसे गीतों पर प्रस्तुति देकर श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर स्मारक समिति के संरक्षक इंद्रेश विक्रम सिंह, राजा राकेश प्रताप सिंह, अशोक सिंह रामपुरी, रविंद्र सिंह, हरिहर सिंह, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. आशुतोष सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, विवेक विक्रम सिंह, राजेंद्र बहादुर सिंह, बबलू केसरिया, लखन सिंह, उमेश सिकरिया, शिव कुमार सिंह, डायट प्राचार्य जेपी सिंह, विजय सिंह बघेल, प्रमेन्द्र पाल गुलाटी, शशांक सिंह राठौर, राकेश सिंह, एसपी सिंह, शिवम सिंह, गोविंद खन्ना, ममता कुबेले, डॉ. रवि प्रताप सिंह, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. आरबी श्रीवास्तव, सुभाष महर्षि आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here