रूपा गोयल
बांदा। क्रिकेट लीग डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में आयोजित हुआ क्रिकेट मैच जो बांदा लायंस व बांदा फाइटर्स के बीच खेला गया जिसमें बांदा लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आयुष सविता ने 20 रन सर्वाधिक रन बनाए जिसमें निर्धारित 20 ओवर में 106 ही बना पाई जिसके मो. सलीम ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिये जिसके जवाब में बांदा फाइटर्स ने 10 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 9 विकेट से जीत हासिल की जिसमें मो. सलीम को मैन ऑफ द मैच राम मिलन गुप्ता के हाथों से दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी चन्द्रमौली भारद्वाज, राम मिलन गुप्ता, विजय राय, मोहित सिंह, सलमान हाशमी, स्कंद भारद्वाज, अजय वर्मा, कृष्ण सिंह, शिविष्ट श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अंपायर विजय राय और कृष्णा सिंह रहे।