स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम में चयनित थानों पर विद्यार्थियों को दी गयी जानकारी

रूपा गोयल
बांदा। स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम (एसपीईएल) भारत सरकार की वर्ष 2023 में शुरू की गई एक अभूतपूर्व पहल है जिसके तहत स्नातक स्तर के छात्रों को पुलिस से जुड़े कार्यों के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें कानून पायलट के रूप में तैयार किया जाता है। इस कार्यक्रम के ज़रिए छात्र-छात्राओं को पुलिस आचार संहिता, पुलिस स्टेशन के कामकाज और महिलाओं और बच्चों के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में जानकारी दी जाती है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अतर्रा, नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के थाना अतर्रा, बिसण्डा व नरैनी में चयनित छात्र—छात्राओं को महिला अपराध सम्बन्धी रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, 1090 रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, सीसीटीएनएस, मिशन शक्ति, एन्टी रोमियो रजिस्टर के महत्व एवं उनके कार्याें के बारे बताया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों के रैंक की भी जानकारी दी गई।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here