प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन सम्बन्धी सूचनाएं निकायवार प्रतिमाह उपलब्ध कराई जाए

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वैटलैंड समिति का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय तथा प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आजमगढ़ के अतिरिक्त संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे गंगा समिति की बैठक के दौरान नगर पालिका आजमगढ़, पंचायती राज विभाग, तथा वन विभाग द्वारा जन जागरुकता कार्यों पर चर्चा की गई 8 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की समीक्षा की गई जल निगम नगरीय विभाग को निर्देश दिए गए कि जिन घरों को सीवेज लाइन से नहीं जोड़ा गया है उन को जोड़ा जाय।
प्रभारी स्थानीय निकाय को निर्देश दिया गया कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी सूचनाएं समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत निकाय वार प्रतिमाह उपलब्ध कराई जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्पतालों के आस पास फैले जैव चिकित्सा अपशिष्ट पर असंतोष व्यक्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभी अस्पतालों से उत्सर्जित जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण मानक के अनुसार सुनिश्चित करें। इस कार्य हेतु एक निरीक्षण दल का गठन किया जाय जो प्रत्येक माह अपनी रिपोर्ट प्रेषित करें। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया गया कि ई वेस्ट का निस्तारण करने वाली निजी एजेंसी से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराई जाए।
जिला वृक्षारोपण समिति की कार्यवाही में अवगत कराया गया कि वर्ष 2025–26 में आजमगढ़ जनपद हेतु शासन द्वारा 57.91 लाख पौधों का लक्ष्य आवंटित है, जिसे अन्य विभागों के सहयोग से प्राप्त किया जाना है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में किए गए वृक्षारोपण की जियो टैगिंग शत प्रतिशत पूर्ण कर ली जाय। रोपित पौधों की सफलता शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाय। पौधों का नियमित सिंचाई निराई-गुड़ाई कराई जाय। वृक्षारोपण स्थलों को संस्थाओं/ संगठनों/व्यक्तियों द्वारा अंगीकृत कराने की कार्यवाही की जाय जिससे वृक्षारोपण को सुनिश्चित बनाया जा सके। सुरक्षा, सिंचाई व अनुरक्षण कार्यों की नियमित अनुश्रवण हेतु विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नामित कर दिया जाय जिससे वृक्षारोपण को सुरक्षित किया जा सके। जिला वैटलैंड समिति की कार्यवाही में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, पंचायती राज विभाग को ग्रामीण वैटलैंड समिति के गठन हेतु निर्देश दिए गए।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here