संजय श्रीवास्तव
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्रवृत्ति के लिए ज्ञापन देने गए कार्यकर्ताओं के साथ कर्मचारियों द्वारा अनैतिक व्यवहार पर कार्यकर्ता आक्रोशित होने लगे।
कथित रूप अपने आपको कार्यालय का कर्मचारी बताने वाला एक व्यक्ति ज्ञापन देने से रोकने लगा तभी आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विकास भवन द्वार पर समाज कल्याण अधिकारी का पूर्णतः विरोध किया। काफी नोक—झोंक के बाद कार्यकर्ताओं की मांग को समाज कल्याण अधिकारी ने मान लिया और त्वरित निस्तारण का आश्वाशन दिया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रदेश एग्रिविजन सह संयोजक शानू ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी का सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं जिला संयोजक शिवम् सिंह ने छात्र—छात्राओं के समस्या को त्वरित निस्तारण की मांग रखी। साथ में ऋषिकांत सिंह, अनूप सिंह, विराट प्रताप, शिवम्, अभय, शुभम, अर्पित, अंकित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।