अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में स्थानीय ब्लॉक में शासन की प्राथमिकताओं में शामिल फार्मर रजिस्ट्री के कार्य, फेमिली आईडी, जीरो पॉवर्टी सर्वे आदि के कार्य में लगाए गए ग्राम सचिव, पंचायत सहायक सहित अन्य कार्मिकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्हें लक्ष्य प्राप्ति हेतु जागरूक और प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी ने पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, सफाई कर्मी आदि के साथ संवाद करते हुए जीरो पॉवर्टी सर्वे, फैमिली आईडी, आवास पर लोगो लगाये जाने, फार्मर रजिस्ट्री आदि के संदर्भ में जानकारी लेते हुए कार्य की प्रगति को बढ़ाने तथा लक्ष्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रात में भी कैंप लगाकर कार्य किए जाए। ग्राम प्रधान के समन्वय से सीएससी सेंटर पर भी कार्य करते हुए प्रत्येक ग्राम में समस्त किसानों की फार्मर रजिस्ट्री किये जायं। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।