Jaunpur News: 12 जनवरी को लाखों लोग एक साथ गायेंगे वन्दे मातरम्: डा. सन्दीप पाण्डेय

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक/अध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की स्मृति में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जहां ऐसा अनुमान है कि लाखों लोग एक साथ वन्दे मातरम गीत गायेंगे।
कार्यक्रम की पूर्ण योजना के बारे में उन्होंने बताया कि सबसे पहले सुबह 11 बजे विशाल शोभायात्रा भण्डारी स्टेशन निकट राज कालेज के मैदान से निकाली जायेगी जो सुतहट्टी, सब्जी मण्डी, कोतवाली, चहारसू, शाही पुल, ओलन्दगंज, जेसीज चौराहा, रोडवेज तिराहा होते हुये नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में प्रवेश करेगी।
यहां कार्यक्रम में 2:15 बजे वन्दे मातरम गीत गाया जायेगा जिसमें परिसर के बाहर, जनपद सहित जिले के बाहर और पूरे देश में जहां तक यह सन्देश गया है, सभी लोग 2:15 बजे वन्दे मातरम गीत गायेंगे। कार्यक्रम के बाबत शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान डा. पाण्डेय ने बताया कि विदेशों में भी ऐसे बहुत सारे परिवार हैं जो हमारे निवेदन पर 2:15 बजे वन्दे मातरम गीत गायेंगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह वीरेन्द्र जायसवाल रहेंगे।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल प्रताप सिंह राजा प्रतापगढ़ रहेंगे। इस अवसर पर पंकज सिंह, अतुल जायसवाल, अमित पाण्डेय, अवधेश गिरि, जनार्दन पाण्डेय, जयशंकर सिंह, नित्यानन्द पाण्डेय, अतुल मिश्रा, विशाल सिंह, आनन्द देव वर्मा, राहुल अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here