स्मृतिशेष अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य की याद में जौनपुर प्रेस क्लब ने जरूरतमन्दों को दिया कम्बल

अजय पाण्डेय
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में स्मृतिशेष अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य की याद में शुक्रवार को कम्बल वितरण का आयोजन क्लब अध्यक्ष शम्भू सिंह सोलंकी व मुख्य पदाधिकारी अजय प्रताप पाल, महामंत्री आशीष पांडेय की देख—रेख में हुआ।
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष स्व0 कपिलदेव मौर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित से हुआ। इसके पहले अतिथियों को बुकें, माल्यार्पण, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
तदुपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जरूरतमंदों के पास पहुंचकर उन्हें गर्म कंबल प्रदान किया जिससे उनके चेहरे खिल उठे। इस दौरान भारी संख्या में जरूरतमंद कम्बल लेने वाले मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक पुनीत काम है। स्व0 कपिलदेव मौर्य की याद में यह किया जा रहा है। यह सबसे उचित निर्णय है।
समाज में इस तरह के काम होते रहने चाहिए जिससे जरूरतमन्द को राहत मिल सके। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह विश्वास नहीं हो रहा है कि अभी कुछ दिनों पहले ही कपिलदेव जी की आकस्मिक निधन हुआ है। उनकी याद में यह पुनित कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। जो भी संभव मदद होगी, इस संस्था को मैं भी करूंगा। आप सभी मेरा सहयोग करें।
कार्यक्रम में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव व हिन्दू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डा0 अंजना सिंह ने अपनी सहभागिता निभाई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे और स्व0 कपिल देव मौर्य की पत्नी को अधिकारीद्वय ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कपिलदेव मौर्य के साथ बिताये स्मरणों को साझा किया। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि ऐसे लोगों की याद में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने किया। महामंत्री आशीष पाण्डेय स्वागत भाषण दिया।
इस अवसर पर अजय प्रताप पाल, वीरेन्द्र सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, कुंवर दीपक सिंह, अजय सिंह, शशि मौर्य, सरस सिंह, श्रमित उपाध्याय सहित बदलापुर तहसील अध्यक्ष हुब लाल यादव, मडियांहू तहसील अध्यक्ष जगदीश सिंह, केराकत तहसील महामंत्री अमित सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
इसी क्रम में समाजसेवी/प्रबन्धक संजय उपाध्याय, दीनानाथ सिंह, शिक्षक नेता देवमणि यादव, रमेश चन्द्र शुक्ला, रमेश चन्द्र पाल, कमलेश राय, संतोष उपाध्याय, डा0 चेतन पान्डेय, डा0 जेपी सिंह, सिंटू, रविंद्र मिश्रा, विजय प्रताप इण्टरनेशनल विद्यालय की प्रिन्सिपल श्वेता राय सहित प्रेस क्लब के जनपद व तहसील के सभी पदाधिकारी/सदस्य मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here