रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप को 25 जनवरी को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के लिए जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमो हेतु बैठक के सम्बंध में बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में 25 जनवरी को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के लिए जनपद पर एवं तहसील स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है।
तत्क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 13 जनवरी को अपरान्ह 2:30 बजे स्थान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गयी है। अतएव आहूत उक्त बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समस्त सूचनाओं सहित प्रतिभाग करें।