भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष व प्रान्तीय परिषद के लिये किया गया नामांकन

  • अध्यक्ष पद के 38 व प्रांतीय परिषद के लिये हुए 7 नामांकन

एम. अहमद
श्रावस्ती। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व को लेकर जिलाध्यक्ष तथा प्रांतीय परिषद हेतु शुक्रवार को नामांकन प्राप्त किया गया। जिले के वर्तमान जिलाध्यक्ष सहित पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व जिला पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना नामांकन किया। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा संगठन पर्व चुनाव के अंतर्गत जिला चुनाव अधिकारी डॉ. प्रेमचंद्र मिश्रा द्वारा भाजपा कार्यालय भिनगा पर तय समय से नामांकन प्रक्रिया को शुरू कराया गया।
इस दौरान जिला चुनाव अधिकारी प्रेमचंद्र मिश्रा द्वारा उम्मीदवारों को पुनः नामांकन की शर्तों से अवगत कराते हुए अपने अपने प्रस्तावक व समर्थकों सहित नामांकन आमंत्रित किये गए। प्रातः 10 बजे से शुरू नामांकन प्रक्रिया में वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व जिला पदाधिकारी तथा वह जो नामांकन प्रक्रिया की शर्तों को पूरा करता हो ऐसे कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष तथा प्रांतीय परिषद हेतु अपना नामांकन कराया गया। जिला चुनाव अधिकारी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 45 नामांकन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु कुल 38 तथा प्रान्तीय परिषद हेतु कुल 7 नामांकन प्राप्त हुए।
इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित राज्यमंत्री सोमेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं जो बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप बूथ से लेकर जिलाध्यक्ष तक के चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुयी। अब प्राप्त हुए नामांकन को जाँचने के बाद वैध नामांकनों में कोई जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश परिषद सदस्य निर्वाचित होगा। संगठन पर्व की इस बेला में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय तथा सदस्य विधान परिषद पदमसेन चौधरी द्वारा भी अपनी आख्या जिला चुनाव अधिकारी को बतायी गयी। इस दौरान जिले के वर्तमान जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व शंकर दयाल पाण्डेय, जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, संजय कैराती पटेल सहित जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ला, जिला महामंत्री पुरुषोत्तम कौशल, रमन सिंह सहित जिला उपाध्यक्ष व जिला मंत्री सहित अन्य वरिष्ठ व पूर्व पदाधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here