ग्राहक सेवा केन्द्र पर फार्मर रजिस्ट्री सत्यापन किये एसडीएम व तहसीलदार

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। उतरौला तहसील क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान योजना का लाभार्थी किसानों को लाभ पहुंचाने को लेकर शासन के निर्देश पर किसानों के किए जा रहे ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर एसडीएम अवधेश कुमार व तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने एक दर्जन ग्राहक सेवा केंद्रों पर पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण व सत्यापन किया।
एसडीएम अवधेश कुमार एवं तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने निरीक्षण कर फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों को भी स्वयं के माध्यम से या सीएससी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए जागरूक किया गया। तहसीलदार ने बताया कि युद्धस्तर पर किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया का सत्यापन का कार्य शुरू है।
एसडीएम व तहसीलदार किसानों के पंजीकरण के सत्यापन में जुट गए है। इसके बाद लोगों को ठंड से बचाव के लिए बस स्टैंड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, हाटन रोड सहित विभिन्न स्थानों पर अलाव व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नियमित रूप से अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान तमाम जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया। अम्मार रिज़वी, जैन खान आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here