गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने नगर पालिका नवाबगंज व नगर पंचायतों के विकास कार्यों, सड़क, नाली, जलापूर्ति, पार्क, टैक्सी स्टैंड, स्कूलों के कायाकल्प के कार्यों की अद्यावधि समीक्षा करते हुए सभी अवशेष कार्यो को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी कार्य का जितना समय निर्धारित है उससे अधिक समय लगाने वाले व कार्यों के प्रति लापरवाह ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाई जाय। इसके उपरांत कार्य न पूरा करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा क्रय किये जाने वाले समान, स्ट्रीट लाइटें, वाटर कूलर व मोबाइल टॉयलेट सहित जो भी समान क्रय किया जाय, उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़े को एकत्र करने व उसके निस्तारण के लिये डम्पिंग यार्ड आदि स्थानों की व्यवस्था कराने के साथ ही कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन कराया जाए।
मत्स्य पालन सहित अन्य कार्यों हेतु तालाबों की नीलामी कराई जाए। नगर पालिका औऱ नगर पंचायतों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बैठक में एडीएम इन्द्रसेन, डिप्टी कलेक्टर मधुमिता सिंह, एसडीएम फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा, ईओ नगर पालिका नवाबगंज सहित समस्त नगर पंचायतों के ईओ व सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।