गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं ज्ञान में वृद्धि हेतु संचालित नवाचार मिशन पहचान के अंतर्गत जुलाई 2024, सितंबर 2024 एवं दिसंबर 2024 में विद्यालय स्तरीय मिशन पहचान परीक्षा आयोजित हुई थी। तीनों परीक्षाओं में कक्षावार 6 से लेकर 12 तक के सर्वोच्च प्रदर्शन वाले प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की आज तहसील स्तरीय मिशन पहचान परीक्षा संपन्न हुई।
परीक्षा में जनपद के सभी राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विदित हो कि मिशन पहचान परीक्षा में विद्यार्थियों से उनके पाठ्यक्रम एवं सामान्य ज्ञान से जुड़े 50 बहुविकल्पी उत्तर वाले प्रश्न पूछे जाते हैं।
उत्तर पत्रों का मूल्यांकन विशेषज्ञों के पैनल द्वारा करते हुए कक्षावार प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। तहसील स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों द्वारा जनपद स्तर पर होने वाली मिशन पहचान मूल्यांकन परीक्षा मे प्रतिभाग किया जाएगा। तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।