घनी आबादी व सड़क किनारे खुले में रखे ट्रांसफार्मर से राहगीरों के साथ हो सकता है हादसा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। मोहल्ला गांधीनगर के पास स्थित पानी टंकी के निकट वार्ड नंबर 25 में खुले में रखा ट्रांसफार्मर स्थानीय लोगों और बच्चों के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इस ट्रांसफार्मर के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका है। इसके बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी इस समस्या से अनजान बने हुए हैं।
इसी मार्ग से एच.आर.ए. इंटर कॉलेज, ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल और एजी हाशमी डिग्री कॉलेज के सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन गुजरते हैं। अभिभावकों का कहना है कि खुले में रखा ट्रांसफार्मर बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। खराब मौसम या किसी लापरवाही के चलते यह किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया।
लोगों का कहना है कि विभाग की यह उदासीनता किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र के बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसफार्मर को शीघ्रता से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। वे यह भी मांग कर रहे हैं कि ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा घेरा लगाया जाए ताकि कोई अनहोनी न हो।
मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नंबर 25 में खुले में रखा ट्रांसफार्मर क्षेत्र के निवासियों और विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए एक बड़ा खतरा है। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो यह गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। प्रशासन और विद्युत विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिये, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here