मुम्बई। एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर दो प्रमुख सजातीय संगठन एकीकृत सम्वर्गीय, सर्ववर्गीय (अशोक-अजय) व राष्ट्रीय कलचुरि एकता महासंघ की बैठक 11 जनवरी और सुबह 12 जनवरी को महाराष्ट्र के बीड जिले के अम्बाजोगई में प्रस्तावित है।
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा (अशोक—अजय) की राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत भर से सैकड़ों स्वजातीय भाई—बहन पहुंच रहे हैं| कलवार कलाल कलार समाज के 12-15 करोड़ स्वजातीयों की अपील है कि एकीकरण का फैसला व्यक्तिगत हानि लाभ से ऊपर उठकर करें। इस आशय की जानकारी कृष्णकान्त जायसवाल मुम्बई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।