योगी बाबा मुझे सम्भालो, मैं सलोन की बिगड़ी कानून व्यवस्था हूं…

  • सप्ताहभर में 3 शवों के मिलने से दहली सलोन कोतवाली

  • एक हत्यारोपी को दबोच कर खाकी ने बचाई नाक

  • उमरन में लगातार दो शवों के मिलने के बाद रसूलपुर में भी संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव

अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली। यूं तो नया वर्ष 2025 के लगते ही मानों जनपद में अपराधिक मामलों में बढ़ोतरी आई है। किन्तु एक सप्ताह के भीतर हुई तीन हत्या से सलोन कोतवाली क्षेत्र की लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से चीखकर चिल्ला रही है कि योगी बाबा मुझे संभालो मैं सलोन कोतवाली की बिगड़ी कानून व्यवस्था हूं। जी हां, वर्ष 2024 में अपराधियों पर नकेल कसने में अव्वल रही सलोन कोतवाली की कानून व्यवस्था अचानक धड़ाम हो गई। जिसका मुख्य कारण पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में कमी प्रथम दृष्टया माना जा रहा है। नये वर्ष 2025 के लगते ही सप्ताह के भीतर अलग-अलग दिनों में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन शवों के मिलने से सलोन कोतवाली क्षेत्र दहल उठा है।
हम आपको सिलसिले वार संदिग्ध परिस्थितियों में मिले तीनों शवों के बारे में बता रहे हैं जिससे सिस्टम पर सवाल उठना लाजिमी हो चुका है। पहला मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित उमरन गांव का है। 3 जनवरी को जहां ईंट भट्ठे पर श्रमिको के ठेकेदार खुन्नू लाल का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला। मौके की स्थिति के साथ ग्रामीणों ने भी खुन्नू लाल को बदमाशों द्वारा रुपए लूटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। उसकी जांच चल ही रही थी कि दूसरा मामला उसी उमरन गांव से ही पुनः निकल कर सामने आया। जब बीती 8 जनवरी की सुबह चौराहा पर एक दुकान के सामने एक श्रमिक का चाकू से गोदा हुआ शव मिला।
शव मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया ग्रामीणों ने घंटों हंगामा काटा सड़क जाम कर दिया। ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय की सिफारिश पर ग्रामीण मानें हालांकि कुछ ही देर बाद आला कत्ल बरामद होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी राजनारायण उर्फ राहुल मिश्रा को धर दबोचा। पुलिस की मानें तो जमीनी विवाद में श्रमिक द्वारा आधी रात को अभद्रता करने पर राहुल मिश्रा नाम के अभियुक्त ने श्रमिक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इतना सब होने के दूसरे ही दिन सलोन कोतवाली क्षेत्र के ही दुखी राम पुत्र गंगादीन पासी का शव झोपड़ी में तखत के नीचे पड़ा मिला। मृतक बुजुर्ग के मुंह से खून निकल रहा था। सप्ताह भर में मिले तीन शवों में एक शव के हत्यारे को सलोन पुलिस ने दबोचकर नाक बचाने में सफल रही किंतु दो अन्य शवों के मृतक होने का खुलासा सलोन पुलिस के लिए करना टेड़ी खीर साबित हो रही है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here