पर्यावरण स्वच्छ बनाना है तो प्लास्टिक को हटाना होगा: मयंक

अब्दुल शाहिद
बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहराइच नगर इकाई के नगर मंत्री शिवम गौर के नेतृत्व में युवा दिवस कि पूर्व संध्या पर समाज में प्लास्टिक को हटाने के लिए प्लास्टिक मुक्त जागरूकता अभियान कराया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं मे समाज के कोने कोने मे जा कर प्लास्टिक को हटाने का कार्य किया और कपड़े के बैग वितरण किया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मयंक अग्रवाल ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान, पर्यावरण को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए शुरू किया गया है।
प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को कई तरह से नुकसान पहुंचता है। प्लास्टिक के केमिकल पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं और इससे इंसानों, जानवरों, पौधों, और सभी जीवित चीज़ों को नुकसान पहुंचता है।
प्लास्टिक को जलाने या फेंकने पर जहरीले केमिकल निकलते हैं। प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए, भारत सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा, प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए, कुछ और उपाय भी किए जा सकते हैंप्लास्टिक की जगह कपड़े या कागज़ की थैलियों का इस्तेमाल करें।
धातु के कंटेनर का इस्तेमाल करें। प्लास्टिक की वस्तुओं का पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण करें। प्राकृतिक पदार्थों से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करें, जैसे- कपड़े, बांस, लकड़ी, और धातु। सरकार को प्लास्टिक उत्पादों के उत्पादन, इस्तेमाल, और निपटान पर सख्त नियम बनाने और लागू करने चाहिए।
जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को प्लास्टिक के नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताना चाहिए। इस अवसर पर नगर विस्तारक अभाविप दिलीप, देवेंद्र, वंशिका, शकील, हरीश, सौरभ, कमलेश, लवकुश, अभय, आर्यन, दीपक, सनी, सुधीर, रोशनी, सुनील, अंशुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here