लुलु मॉल में चल रही ‘लुलु ऑन सेल’, दर्शकों का मिल रहा बम्पर रिस्पॉन्स

  • आखिरी दिन में मिलेंगे खरीददारी के लिये अतिरिक्त घण्टे

आरएल पाण्डेय
लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ के सबसे बड़े शॉपिंग स्थल लुलु मॉल में चल रही लुलु ऑन सेल को ग्राहकों का बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है। 250 से अधिक ब्रांड्स पर मिल रही फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट का ग्राहकों ने भरपूर फायदा उठाया है। यह सेल 9 जनवरी से शुरू हुई थी जबकि 12 जनवरी को इसका अंतिम दिन है।
सेल के आखिरी दो दिनों में यानी 11 जनवरी दिन शनिवार एवं 12 जनवरी दिन रविवार को ग्राहकों को खरीदारी के लिए एक्सटेंडेड शॉपिंग आवर (शॉपिंग के कुछ अतिरिक्त घंटे) भी दिए जा रहे हैं। इस सेल में ग्राहकों ने अपने पसंदीदा ब्रांड और सामानों को जमकर खरीददारी किया।
लुलु मॉल में नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे लुलु हाइपर मार्केट, लुलु फैशन, लुलु कनेक्ट, अवतांरा, लिवाइस, बीएचपीसी, वेस्टसाइड जैसे तमाम ब्रांड्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने बताया कि जिस तरह इस बार ग्राहकों ने इस सेल का लाभ उठाया है, उससे हमें उम्मीद है। अंतिम दिन इस सेल में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ेगी। हम अपनी इस सेल को लेकर काफी आशान्वित थे। काफी उत्साहित भी थे। हमें पूरी उम्मीद थी कि इस सेल के शुरू होते ही इसे लखनऊवासियों का भरपूर प्यार मिलेगा जो हमें देखने को मिल रहा है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here