गोविन्द वर्मा
निन्दूरा, बाराबंकी। विकास खण्ड देवा क्षेत्र के बलवंतपुरा भनमतिया गांव स्थित बाबूदास कुटी पर आयोजित पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव में तीसरे दिन देव शक्तियों का आवाहन तथा सर्वतोभद्रपूजन किया गया ।यज्ञ का संचालन टोली नायक रामनाथ मौर्या और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया।
चार पालियों में हुए यज्ञ में कई गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ में सबके लिए सद्बुद्धि तथा सब के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना के साथ लोगों की मानसिकता को परिष्कृत करने के लिए गायत्री मंत्र से आहुतियां प्रदान की गई। यज्ञ के आयोजन संस्कारों के संवर्धन के लिए यज्ञ में पुंसवन, नामकरण, मुंडन, विद्यारंभ दीक्षा एवं विभिन्न संस्कार भी हुए।
दोपहर के कार्यक्रम में कार्यकर्ता गोष्ठी हुई तथा सायंकालीन कार्यक्रम में संगीतमयी प्रज्ञा पुराण के माध्यम से व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण और समाज निर्माण के माध्यम से युग निर्माण के सूत्रों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर पप्पू वर्मा, मोहित, बृजेश कुमार, विकास यादव, अनूप, दयाराम यादव, सौरभ, रमा, आदेश सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।