गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कॅरियर मेला उड़ान का आयोजन किया गया। मेले में 21 राजकीय हाईस्कूल एवं 17 राजकीय इण्टर कालेज और लगभग 20 स्वयंसेवी संस्था, बैंक, सरकारी एवं प्राइवेट कोचिंग संस्थानो द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी।
जिसमें करीब 10 हजार छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान अलग-अलग सेवा क्षेत्रों के विशेषज्ञ मौजूद रहे। कॅरियर मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि, जिला एवं सत्र न्यायधीश पंकज सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओ०पी० त्रिपाठी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ ही विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा अनुशासन, एकाग्रता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिज्ञासा का होना आवश्यक बत्ताया गया।कॅरियर मेले का प्रथम सत्र मोटीवेशनल स्पीच का रहा।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश द्वारा छात्राओ को मार्गदशन देते हुए, जीवन का महत्व, बड़ों का सम्मान, जीवन में खुश रहना, नयी टेक्नोलॉली का प्रयोग, पॉजिटिव थिंकिंग, दूसरो के कार्यों की प्रशंसा के लिये कहा गया। छात्रों से संवाद के दौरान जनपद न्यायधीश ने उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और महात्मा गांधी एवं धीरू भाई अम्बानी के प्रेरक प्रसंगों से प्रेरणा लिये जाने की बात कही।
जमीलुर्रहमान किदवई इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा कॅरियर गीत प्रस्तुत किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके श्रीवास्तव द्वारा जीवन में अच्छे मित्रों के महत्व, आध्यात्म की शिक्षा, दैनिक अभ्यास, लक्ष्य का निर्धारण, जीवन में एकाग्रता और भगवान राम के चरित्र को जीवन में आत्मसात करने की बात कही गई।
डीआईजी लखनऊ सीबीसीआईडी डॉ. अखिलेश कुमार निगम द्वारा विद्यार्थियों को बातचीत के माध्यम से मार्गदर्शित करते हुए आत्मविश्वास, सोशल मीडिया से दूरी, योगा और अपनी जिज्ञासा को बढ़ाते हुए प्रतिदिन का टास्क निर्धारण करने की सलाह दी गयी। उन्होंने बच्चों से उनके जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की अपील की और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी।
इंजीनियरिंग एवं प्रबन्धन के क्षेत्र में मशहूर एचसीएल कम्पनी लखनऊ से आये हुये प्रतिनिधि ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए स्किल डेवलेपमेंट सोशल मिडिया के नियोजित प्रयोग, समय प्रबन्धन पर बल दिया। कॅरियर मेले में विविध स्किल विकास, इनोवेशन डिजाइन, संगीत खेल कला आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।