मुसैब अख्तर/आरएल पाण्डेय
गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दाती समिति के सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक के प्रति आभार प्रकट करते हुए भारत सरकार के रेल मंत्री रेल राज्यमंत्री एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष महाकुंभ प्रयागराज हेतु दो मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाये जाने का संचालन 12 जनवरी से शुरू किये पर धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।
जेड.आर.यू.सी.सी. सदस्य एवं भाजपा नेता ने बताया कि बेहद काफी समय से देवीपाटन मंडल के अंतर्गत चारों जनपदों के नागरिक को गोंडा से प्रयागराज एवं प्रयागराज से गोंडा की ओर आने-जाने में असुविधा हो रही थी। अब पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 05312/05311 काठ गोदाम से झूंसी प्रयागराज वाया सीतापुर गोण्डा, गोरखपुर तथा 05314/05313 कासगंज से झूंसी प्रयागराज वाया गोंडा गोरखपुर आगामी 12 जनवरी से विभिन्न तिथियां में चलाई जाएगी।