विनय सिंह/मंगला यादव
पिंडरा, वाराणसी। स्थानीय विकास खंड के पश्चिमपुर अहरक गांव निवासिनी छात्रा ने अंडर 14 की तीन दिवसीय योगासन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम में प्रतिभाग करते हुए 17वां रैंक हासिल कर क्षेत्र और गांव का नाम रौशन किया है जिससे आस—पास के लोगों में हर्ष व्याप्त है।बताते चलें कि हैदराबाद के तेलंगाना में आयोजित अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता के 14 वर्षीय संवर्ग में अनन्या सिंह ने योग प्रशिक्षक कमलेश पांडेय के नेतृत्व में 17 वां रैंक प्राप्त किया है जिसे सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले अयोध्या में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रा ने गोल्ड मेडल जीता था। छात्रा के इस उपलब्धि से ग्राम प्रधान पति प्रवीण सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया। वहीं छात्रा ने अपनी जीत का श्रेय दादा धनीशंकर सिंह एवं पिता संजय सिंह को दिया है।