27 जनवरी तक अग्निवीर वायु के लिये करें आनलाइन आवेदन

अंकित सक्सेना
बदायूूं। विंग कमाण्डर ए गुणशेकर ने बताया कि भारतीय वायुसेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु (महिला एवं पुरुष) की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न की जाती है। भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आगामी 27 जनवरी 2025 तक नियत है। पंजीकरण एवं अधिसूचना का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है। भर्ती प्रक्रिया की प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दिनांक 22 मार्च से नियत है। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के 3 चरणों में से प्रथम चरण अन्तर्गत केन्द्रों पर ऑनलाईन लिखित परीक्षा का आयोजन तथा द्वितीय चरण में अभ्यर्थियों की शारीरिक एवं अनुकूलता परीक्षण तथा तृतीय चरण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण हेतु निर्धारित चयन केंद्र में उपस्थित होना होता है। उन्होंने बताया कि भर्ती में 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे पात्र अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु योग्य हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here