दलित को पीटकर मार डाला गया

कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। मामूली कहासुनी के बाद दलित युवक की पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामला महाराजगंज कोतवाली इलाके के नाथगंज मजरे हलोर गांव का है। यहां के पासी बिरादरी की बस्ती में अचानक गांव के ही दबंग दंपत्ति एवं उसके पुत्रों ने शाम के समय शौच के लिए जा रहे रामधनी पासी को गाली देने लगे। गाली न देने के लिए रामधनी मना करने लगा तो दबंगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान रामधनी की चीख सुनकर परिजन पहुंचे लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था।
इस बीच दबंग वहां से फरार हो गये। उधर मरणासन्न हालत में पड़े रामधनी को परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया की मृतक के पुत्र रंजीत की तहरीर पर गांव के ही राम अचल पुत्र कंधई लोध व उनकी पत्नी तथा इन दोनों के पुत्र रोहित व अखिलेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। कार्यवाई हेतु खोजबीन की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
——इनसेट——
मजदूर की बेरहमी से पीट कर हत्या किए जाने के मामले में तीन माह पहले भी कहासुनी और मारपीट हुई थी। मृतक राम धनी के बेटे रंजीत व रवि कुमार को रोहित व अखिलेश ने गांव में ही चप्पलों से पीटा था।
——इनसेट——
घटना सोमवार रात्रि करीब 8 बजे की है। मृतक रामधनी शौच के लिए जा रहे थे तभी शराब के नशे में धुत्त आरोपी रोहित ने गाली—गलौज शुरू कर दी। रामधनी ने विरोध किया तो आरोपी रोहित ने पिता राम अचल, भाई अखिलेश व अपनी मां को भी बुला लिया और चारों ने मिलकर रामधनी को सड़क किनारे ही पटककर उसकी गर्दन पर पैर रख दिया। चीख-पुकार सुनकर जब मृतक कि पत्नी वहां पहुंची तो उसके पति के मुंह से खून निकल रहा था और बेहोश हो गया था।
——इनसेट——
घटना की सूचना पर डायल 112 करीब 8:15 बजे पहुंच गई । मौत की सूचना मिलते ही कोतवाल जगदीश यादव व क्षेत्राधिकारी यादुवेंद्र पाल भी पहुंचे। वहीं रात करीब 10:30 बजे एएसपी संजीव सिन्हा ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here