डीएम ने किसानों के समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश

केजी वर्मा
मिर्जापुर। किसान दिवस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास भवन के आडिटोरियम आये किसानों का सभी समस्याओं का निराकरण का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। उक्त अवसर पर जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में बताया।उक्त अवसर किसानों के समस्या हेतु मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि टेक्निकल टीम के साथ जाकर मौके पर निरीक्षण का आख्या दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here