-
डॉ. संदीप को चुना गया सचिव
अमित त्रिवेदी
हरदोई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरदोई की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के एक स्थानीय होटल में आयोजित हुई जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। बैठक के दौरान संगठन को नई दिशा और मज़बूती देने के लिए और साथ ही साथ अपने सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन डॉ. आनंद कुमार गुप्ता के निर्देशन में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
नवनिर्वाचित समिति में डॉ. अजय अस्थाना को अध्यक्ष, डॉ. संदीप कटियार को सचिव, डॉ. अखिलेश पटेल को कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर डॉ. आरसी अग्रवाल, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. अरुण कुमार मौर्य, डॉ. सीके गुप्ता, डॉ. आरपी गुप्ता एवं डॉ. नीरज वर्मा को मीडिया प्रभारी, डॉ. अनुज कटियार को संयुक्त सचिव, डॉ. रविंद्र सिंह को आंतरिक लेखा परीक्षक, डॉ. अमित आनंद को एडिटर जनरल, डॉ. तिरुपति आनंद को शैक्षणिक सचिव, डॉ. एसके सिंह को समाज सेवा सचिव के रूप में चुना गया।
उपरोक्त कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल का दायित्व डॉ. जेके वर्मा, डॉ. आनंद कुमार गुप्ता व डॉ. विनय कटियार को सौंपा गया। बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं और गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अजय अस्थाना ने आईएमए हरदोई के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आईएमए हरदोई को और बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं एवं जन सेवा के क्षेत्र में और अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।