विशाल रस्तोगी
सीतापुर। ज्योति स्वास्थ्य सेवा संस्थान वृद्धा आश्रम के नाम से आश्रम का नीव पूजन किया गया। ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजय पाल ने मुख्य अतिथि महंत गोपाल दास की मौजूदगी में नींव पूजन किया। अजय पाल ने बताया कि आज के समय में देखा जाता कि वृद्धों का अनादर किया जा रहा है। उसको देखते हुए अपने गांव में जरिगवां चांदपुर रोड पर अपने ही 3 बीघा जमीन पर वृद्धा आश्रम बनाने के लिए सोचा है। उसका आज महंत की मौजूदगी में नींव पूजन किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि किसी भी वृद्ध को बुढ़ापे पर कहीं भटकना न पड़े। इस आश्रम में आकर अपना जीवन यापन कर सकता है। उसके लिए नि:शुल्क खाना पीना और रहने की व्यवस्था की जाएगी। अगर कोई सहयोग करता है तो उसका सहयोग भी लिया जाएगा, अन्यथा पूरी जिम्मेदारी हमारी रहेगी। किसी प्रकार से किसी वृद्ध को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।