-
कहा— फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ
अंकित सक्सेना
बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ जहां बैंक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना, उद्यान विभाग आदि से जुड़े हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आदेशित किया।
उप कृषि निदेशक बदायूं ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि 31 जनवरी तक कृषको को फार्मर रजिस्ट्री अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से करा सकते हैं जो कृषक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायेंगे। उन्हें पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। समस्त जन सेवा केन्द्र दिन और रात्रि में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कर रहे हैं।
कृषक देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम आमगॉव, विकास खण्ड जगत द्वारा गन्ना के भुगतान की जानकारी चाही जिस सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गन्ना का भुगतान नियामानुसार किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने संकर मक्का के बीजों पर अनुदान के सम्बन्ध में कृषकों को जानकारी दी तथा यन्त्रीकरण योजना के सम्बन्ध में कृषको को अवगत कराया गया जो किसान कृषि यन्त्र लेना चाहते हैं, यन्त्र के टोकन की बुकिंग कर सकते है। टोकन होने के उपरान्त लाटरी के माध्यम से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त किसान यन्त्र खरीद सकते है। सत्यापन के उपरान्त उन्हें विभाग द्वारा अनुदान नियमानुसार दिया जायेगा।
नाबार्ड अधिकारी ने एग्रि क्लिनिक और एग्रि बिजिनेस केंद्र (ऐसीएंडएबीसी) योजना की कृषक को विस्तार से जानकारी दिया। मत्स्य अधिकारी ने मत्स्य विभाग में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी कृषकों की दिया। मण्डी सचिव ने कृषक दुर्घटना बीमा के बारे में विस्तार से कृषकों को बताया।








