विशाल रस्तोगी
सीतापुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डा0 प्रियंका मौर्य ने तहसील सभागार सदर में महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई की। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को एक एक करके सुना और समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 48 में 9 का निस्तारण मौके पर करते हुये अन्य प्रकरणों को जल्द ही निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिये। जनसुनवाई करते हुए डा0 मौर्य ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करके महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को कम किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश संबंधित को दिये।
साथ ही यह भी निर्देश दिये कि प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुये योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक शत—प्रतिशत पहुंचाया जाये तथा जो भी पीड़िताओं के साथ बच्चे आ रहे थे, उनको योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला अपराधों से संबंधित घटनाओं में कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सदस्य महोदया ने महिला अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये।
उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं से भी अपील की कि वह स्वयं भी जागरूक हों एवं अन्य को भी जागरूक करें तथा उत्पीड़न की घटनाओं में चुप न रहें और तत्काल महिला हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर अथवा पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें आज प्राप्त हुई हैं, उनके निस्तारण संबंधी समस्त सूचनाएं उन्हें उपलब्ध करायी जायें। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लाभार्थियों को दिलाया जाय। महिला जन सुनवाई के दौरान एक पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद को सुलह समझौते के द्वारा हल कराया गया जिससे वह विवाद को छोड़कर एक साथ रहने हेतु खुशी—खुशी राजी हुये। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।








