Jaunpur News: बसपाजनों ने मनाया मायावती जी का जन्मदिन

अजय पाण्डेय
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी का 69वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया।
नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक उपवन में हजारों की संख्या में हर्षोल्लास के साथ हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र गौतम मुख्य मंडल वाराणसी मंडल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र चौहान, प्रसाद उर्फ बाबा भैया, अनिल गौतम, तनवीर हसन, शहनवाज आलम, सत्येंद्र सिंह, अखिलेश चंद तिवारी, हरिश्चंद्र गौतम, सोमनाथ चौधरी, अनिल वर्मा, संतोष अग्रहरि, दीपक गुप्ता रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश टंडन (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर) एवं संचालन संग्राम भारती जिलाध्यक्ष बसपा ने किया।
इस अवसर पर शंभूनाथ गौतम, रामचंद्र नागर, धर्मेंद्र कुमार, इरफान अहमद, कलेंदर बिन्द एडवोकेट, डॉ अखिलेश गौतम, आशीष कुमार, चंद्रेश भारती, विनय राव एडवोकेट, अजय भारती, संजीव भारती, लक्ष्मी नारायण, प्रकाश चंद्र भारती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने मायावती जी के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उनके शासनकाल के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया। साथ ही सन् 2027 में उनको पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश टंडन ने उक्त बातों का समर्थन करते हुए सर्वजन हितकारी लक्ष्य को बताते हुए अपनी बात रखी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here