Jaunpur News: राज्यमंत्री ने गरीबों को दिया कम्बल

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। ठंड से राहत देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत खरगीपुर गोधना और लेदरही में बुधवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरित कर मानवता की मिसाल पेश किया।
इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा, “सरकार का प्रयास है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। ऐसे कार्यक्रमों से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में मदद मिलती है।” उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आने की अपील किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री के प्रतिनिधि अजय सिंह, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि भीम चन्द्र राजभर, हरिश्याम, सचिव विपिन यादव हरिश्चंद्र, सुजीत यादव, आशीष गुप्ता, बलिहारी और मोहन लाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष गभीरन अजय यादव और प्रतिनिधि अजय सिंह ने किया। स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्गों को राहत प्रदान करते हैं।
कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने राज्य सरकार और राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान अनीता राजभर, रामजीत, सचिव विपिन यादव, हरिश्चंद्र का सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर तमाम लाभार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here