अनुपम मौर्य
मड़ियाहूं/रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मां सरस्वती ज्ञान मंदिर गोपालापुर विद्यालय के प्रांगण में स्थानीय तहसील की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अवधेश खरवार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य गांव में 4 से 14 वर्ष तक के बालक—बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना, गांव में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बच्चों को शिक्षित करना है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी अवधेश खरवार, प्रदीप श्रीवास्तव, कार्यक्रम आयोजक रोशन सिंह, दुर्गा प्रसाद यादव, दलप्रीत सिंह, कुंज बिहारी सिंह, सरोजा पाल, प्रीति शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।








