Jaunpur News: अनियन्त्रित आटो सड़क पर पलटा, चालक समेत चार घायल

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जहुरूद्दीनपुर गांव के पास एक आटो अनियन्त्रित होकर पलट गया जिसमें चालक सहित चार लोग घायल हो गये। अचानक हुई दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस पहुंचकर द्वारा घायल चालक सहित अन्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो सूरापुर से सवारी लेकर शाहगंज तेज गति से जा रहा था और उक्त स्थान पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
दुर्घटना में घायल चालक अजीत वर्मा पुत्र जयकरन सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र स्थित गडौरा-डोमापुर का निवासी है। सभी घायलों का इलाज शाहगंज सरकारी अस्पताल में किया गया जहां गम्भीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here