मुकेश तिवारी
झांसी। सेवा भारती झांसी द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बिजौली में स्थित सहारिया बस्ती में आश्रित कर रहे परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों के बीच में पतंग, चरखी एवं विभिन्न प्रकार के लड्डुओं का वितरण किया। पतंग एवं लड्डुओं को पाकर छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही प्रसन्न हुए और बहुत ही हर्षोल्लास से मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया।
इस कार्यक्रम में सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री हेमंत मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सेवा बस्ती में निवास कर रहे सभी बच्चों को प्रमुख रूप से सामग्री का वितरण किया साथी उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना की। इस पावन पर्व में सेवा भारती महानगर शाखा के विभिन्न कार्यकर्ता दुष्यंत कुमार, सुशील जांगड़े, चंदन असोलिया, आकाश यादव, जयप्रकाश प्रजापति, संकेत छिलवार, दीपक धनघोरिया, मोहन खस आदि उपस्थित रहे।