प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के धनघटा उमरिया मार्ग पर स्थित श्रीराम मोटर ट्रेडर्स का बुधवार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वर्तमान नगर पंचायत का अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने धनघटा के तहसील प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार बुद्धि सागर मिश्रा के नवीन प्रतिष्ठान श्रीराम ट्रेडर्स का फीता काटकर शुभारंभ किया। नवीन प्रतिष्ठान में ई-रिक्शा संबंधित सभी सामान उपलब्ध होंगे।
आधुनिक तकनीक से मौजूद ई रिक्शा हमेशा यहां उपलब्ध मिलेंगे धनघटा बाजार में धनघटा बिड़हर मार्ग पर धनघटा शिव मंदिर से पहले यह प्रतिष्ठान स्थित है। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि ईंधन और पर्यावरण के लिहाज से इकोफ्रेंडली है। जीवन को बेहतर और लम्बी उम्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। नीलमणि ने प्रतिष्ठान की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कपिल देव कनौजिया, अनिरुद्ध शुक्ला, अनुभव शुक्ला, संतोष देहाती, गणेश पांडे, रविन्द्र नाथ राय, नरेंद्र पांडे, पत्रकार गंगेश्वर यादव, वीरू गुप्ता, रमेश दुबे, बलवंत पांडे, अभिमन्यु उपाध्याय, अमित प्रताप मिश्रा, अकरम खान, खगेन्द्र मिश्रा, बादुरेंद्र शर्मा, जगदीश पांडे, केएन पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जुबेर अली, अकील अहमद, हरिहर मिश्रा, जेपी यादव, सभासद राजन पांडे आदि मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का वरिष्ठ पत्रकार बुद्धि सागर मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।