देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिले के फूलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार में यह हादसा हुआ, जब अंबारी की तरफ से आ रही एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान आंधीपुर गांव निवासी अमन राजभर (15 वर्ष) के रूप में हुई है। जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके साथ मौजूद गुड्डू राजभर (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक गुड्डू की बहन के घर से खिचड़ी देकर वापस लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर भिजवाया। जहाँ चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया जबकि गुड्डू का इलाज जारी है। दुर्घटना से परिवार में मातम छा गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।