अब्दुल शाहिद
बहराइच। विभिन्न समाचार पत्रों में एसएसबी द्वारा जांच के नाम पर पत्रकार से अभद्रता विषयक प्रकाशित समाचार के सम्बन्ध में 42वीं वाहिनी एस.एस.बी. बहराइच के उप कमांडेंट (प्रचालन) दिलीप कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से निपटने हेतु भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते सोमवार को लगभग रात्रि 9 बजे व्यापार एवं पारगमन मार्ग रुपैडिहा पर जाँच के दौरान पत्रकार अमित मद्देशिया द्वारा कथित तौर पर एसएसबी कार्मिक पर अभद्रता सम्बंधित आरोप लगाया गया। श्री कुमार ने बताया कि प्राथमिक जाँच के दौरान यह पाया गया कार्मिक द्वारा उक्त पत्रकार से जाँच हेतु दस्तावेजों की मांग की गई एवं जाँच में सहयोग करने हेतु कहा गया।
उप कमांडेंट श्री कुमार ने बताया कि सभी पक्षों एवं अभिलेखों की जाँच में एसएसबी कार्मिक पर लगाया गये आरोप बेबुनियाद पाये गये हैं। वर्तमान परिस्थितियों, भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा की सवेदनशीलता एवं दोनों देशों के आपसी संबंधों को मधुर बनाने हेतु सशस्त्र सीमा बल द्वारा राउण्ड-द-क्लाक सीमा पर सेवा सुरक्षा व बंधुत्वा की भावना के साथ कार्यरत है। श्री कुमार द्वारा सभी सम्मानित पत्रकारों एवं आम जनता से राष्ट्र की सुरक्षा हेतु जाँच में सहयोग की अपील की गई है।