अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के थाना पाली क्षेत्रांतर्गत 13 वर्षीय बालिका जो कि कल शाम के समय घर बाहर घूमने निकली थी लेकिन जब वह देर तक घर वापस नहीं आई तब बालिका के पिता द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही समय में बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन इस्माइल की गठित टीम व स्थानीय लोगों के सोशल मीडिया के माध्यम से समय रहते यह सम्भव हो सका। वहीं पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर बालिका को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।








