अब्दुल शाहिद
बहराइच। घाघराघाट स्टेशन के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार सवारी गाडी ने टक्कर मारी दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद एक को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
जरवलरोड थानाक्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाइवे पर घाघराघाट रेलवे स्टेशन के निकट तेज रफ्तार अज्ञात सवारी गाड़ी ने बाइक सवार बब्लू (30) व बाबादीन (32) निवासी भंगहा थाना हुजूरपुर को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद दोनों वाइक सवार सडक पर गिर गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। इमरजेंसी चिकित्सक डा. मोहसिन रजा ने इलाज के बाद बब्लू को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बाबादीन को हल्की चोटे आई हैं।








