संदीप पाण्डेय
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के दो नाबालिग सगे भाइयों की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है। बच्चों की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। मिल एरिया थाना क्षेत्र में आईटीआई कालोनी के निवासी केश कुमारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की शाम 5 बजे उसके दो बच्चे अंकित 11 वर्ष व अंशुल 9 वर्ष गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चों का पता न चलने पर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। मिल एरिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि केश कुमारी की तहरीर पर बच्चों की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है छानबीन की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि बच्चे अपने पिता के पास जा सकते जो परिवार से अलग रहते हैं। जांच पड़ताल की जा रही है।