पंकज कुमार
खीरों, रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र के बखरी मजरे बरवलिया निवासी धुन्ना पुत्र स्व० राम किशोर ने थाने में तहरीर देकर बताया की वह 3 जनवरी को किसी काम से बाहर गया था। घर वापस आया तो पता चला कि उसकी पत्नी नीलम घर में नहीं है। काफी खोजबीन करने पर कुछ नहीं पता लगा। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की गई है। बाकी जांच की जा रही है।